GPT-4o kya hai or GPT-4 vs GPT-4o

GPT-4o Kya Hai? OpenAI का New features | Free Use + Hindi

दोस्त अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि आखिर ये GPT-4o kya hai ? यह आजकल इतने चर्चे में क्यों है ? और इससे आपको क्या फायदा होने वाला है ? तो आप सही जगह आए हैं ।

OpenAI ने जो GPT-4o का नया version launch निकला है, वो अब सिर्फ English users के लिए नहीं है। अब यह Hindi और Hindeng के users के लिए भी काफी easy औरअछि तरीके से useful बन गया है।

हम इस पोस्ट में आपको simple तरीके से हिंदी में GPT-4o की खासियत, और आप इसे free में कैसे इस्तेमाल कर सकते है, और इसका लाभ हर एक students, job करने वाले, या creators, और developers को कैसे होता है, सब आपको step-by-step बतायंगे।

GPT-4o kya hai or GPT-4 vs GPT-4o
GPT-4o kya hai or GPT-4 vs GPT-4o

अगर आप AI tools के बारे में पहेली बार जान रहे है, तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। ये guide आपके लिए ही बनाये गए है। तो चलिए अब शुरू करते हैं इस AI tool की दुनिया में आपका सफर अब होता है Start।

GPT-4o kya hai ? (GPT-4 aur GPT-4o में फर्क)

GPT-4o, OpenAI के जरिये ही बनाया गया एक है, नया AI model, जिसे फिलहाल ही May 2024 के महीने में ही launch किया है।

यह GPT-4 का New और बेहतर version है । जिसमें दोस्त आपको text, image और voice ये तीनों को एक साथ समझने और future में अच्छा करने की पूरी तरह से ताकत रखता है

आप नहीं जानते की ‘o’ का मतलब क्या है तो बता दे आपको की “O” Omni – यानी है, यह एक मल्टीमॉडल AI है। जिसमे text, image or audio के input पर एक साथ काम कर सकते है।

यह पहले बनाये गए GPT-4 से बहुत काफी fast और cheap भी है।

GPT-4 vs GPT-4o:

Feature GPT-4 GPT-4o
Input
Text only
Text, Image, Audio
Speed
Slow
Super Fast
Access
Limited
Free & Paid दोनों
Voice
No
Yes (real-time)
Emotion
Detection No
Yes

GPT-4o के Top Features (Jo Users ke काम के हैं)

1. Live समय में Conversation

GPT-4o अब aapke सवालों का बिंदास तरीके से live समय conversation mode के अंदर आसानी से अपना jawab दे सकता है। वो भी बिना देरी किये एकदम human जैसा ही । .

2. Image को समझने की power

आप कोई भी image upload करो, or GPT-4o उस image को अपने तरीके से समझ कर उसके ऊपर बात कर सकता है।
जैसे: diagram, screenshots या handwritten note को आसानी से explain करना।

3. Voice Input and Output

आप GPT-4o से voice के जरिये भी बात कर सकते है, और उसका voice में answer भी सुन सकते है। एकदम Simple तरीके से।

4. Emotion और tone समझना

यह model आपके बोलने और आपके भाव और text को भी आसानी से samajhta है। अगर गुस्सा angry हो, confuse हो या चाहे mazaak के mood में हो।

5. अलग अलग platform support

AI अब सभी तरह के web, mobile app और desktop में आसानी से use हो सकता है। इसका Voice feature भी mobile app में available है।

GPT-4o ko kaise use karein? (Free & Paid dono users ke liye)

✅ users के लिए Free

  • आप इस https://chat.openai.com पे जाके signup करो।
  • आपको GPT-4o के free version में के अंदर एक सीमा तक ही access मिलता है (slow mode में)।
  •  आप text, image और limited voice input का भी use कर सकते हो।

💎 Paid (ChatGPT +Plus) users के लिए

  •  1,999 Rs/ month में आपको full speed GPT-4o access मिलता है।
  • इसमें बहुत सारे आपको New feature भी unlock मिलते हैं, जैसे की voice chat, image understanding, और custom GPTs etc शामिल हुए है।

GPT-4o se kya kya kaam ho sakta hai?

🎓 Students के लिए Best

  • Notes बनाना, difficult topic को explain करना |
  • Maths के problems को solve करना।
  • बहुत ही आसान तरीके से school assignment को लिखना ।

💼 Job professionals के लिए

  • Email drafts ready करना।
  • Presentation ideas और points को बनाना।
  • अपने Office के सभी काम को खुद बे खुद करवाना जैसे की (Excel formulas, meeting notes)

💡 Freelancers and Creators के लिए best

  • Blog post, YouTube script, और Description को आसानी से लिखना।
  • Content के लिए भेत्रिन वाले ideas निकालकर generator करवाना with Seo के साथ ।
  • Translation और अच्छे से प्रूफ़ पढ़ने का काम आसानी से करवा सकते हो ।
  • website का काम आसानी से करना।

👨‍💻 Developers के लिए

  • Full Coding help (bug fix, code explain)
  • New project के लिए best idea निकालना
  • API or tool के लिये ideas निकालना।
  • New thought के साथ best project बनाना।

GPT-4o kaise aapke Career aur Learning ko Boost kar sakta hai?

1. Resume और Cover Letter
– आप GPT-4o से अच्छा design के साथ resume or cover letter को बहुत ही आसानी से बनवा सकते है।

2. Interview preparation
– अच्छे से Practice questions और answers के लिए GPT-4o एक best और perfect आसान tool है।

3. Daily 1hr learning tools
– हर दिन आपको एक नए topic को explain करने के लिए आप इस GPT-4o का use कर सकते है।

4. Skills और Communication
– Email, messaging, और English बोलने में confidence को बढ़ता है। जब आप GPT-4o से रेगुलर interaction करते हो तो यह बहुत आसान लगता है। .

GPT-4o vs ChatGPT 3.5: Kya upgrade mila hai?

Feature ChatGPT 3.5 GPT-4o
Speed
Fast
Super Fast
Input type
Text only
Text + Image + Audio
Accuracy
Medium
High
Creativity
Medium
High
Voice feature

GPT-4o का review देखा जाये तो यह सबसे best और बेहतर काम करता है, जो कि 3.5 या GPT-4 से यह possible ही नहीं है ।

GPT-4o – Future ka Smart Best AI Tool

अगर देखा जाये तो GPT-4o एक ऐसा AI model है, जो हमारे पढ़ने, काम करने और communication को तेजी से बदल रहा है।

Agar आप एक student है, या किसी job में है, या freelancer है, या content creator है,तो यह tool आपके सभी कामो को best smart और updated बनाने में काफी मदत करता है।

✅ Use करना बहुत ही easy है।
✅ Learning और career में काफी हद तक help करता है।
✅ Aap Hindi, Hinglish या english में भी इससे अच्छी तरह से बात कर सकते है।
✅ यह अपने नए feature Voice or image support से और भी ज्यादा powerful हो गया है।

FAQs – GPT-4o के बारे में सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल

क्या GPT-4o बिलकुल free में है?

जी हाँ, GPT-4o को OpenAI ने अपने users के लिए free में भी उपलब्ध कराया है. अगर तुम भी ChatGPT का free plan use करते हो (जैसे – chat.openai.com पर ), तो आप GPT-4o का basic version भी आसानी से use कर सकते हो।
पर paid users को (ChatGPT +Plus) का कुछ extra features और काफी faster access मिलता है। फिर भी, free users ke लिए भी GPT-4o एकदम powerful है |

क्या नया Version GPT-4o Hindi में बात कर सकता है?

हां बिलकुल GPT-4o Hindi को समझने और बोलने में काफी expert है। चाहे वह Hindi में type करना हो या voice से बात करना, ये सब आसानी से समझ जाता है, और output का जवाब भी आसानी से Hindi में दे सकता है।
यह दोनों GPT-3.5 और GPT-4 से कहीं ज़्यादा बहेतर और smart तरीके से Hindi को handle करता है।

क्या mobile app में GPT-4o use हो सकता है?

Yes, आप GPT-4o के OpenAI का ChatGPT android App का इस्तेमाल कर सकते है, चाहे आपके पास iPhone ही क्यों न हो।
बस Play Store या App Store se “ChatGPT” app को install करो, और login करो fir देखो GPT-4o का कमाल, जिसमे Voice, text और image सब कुछ support करता है यह सब mobile पर भी ।

लगता है अब आप GPT-4o Kya Hai ? जान और समझ गए गए होंगे। यह किस तरह का है और कैसे GPT4 से बहेतर है, इसमें हमें क्या free tool के अंदर क्या क्या मिलता है किस तरह से मिलता है।

आपके सभी सवालो का जवाब आपको यही मिल गया होगा। अगर आप कुछ और भी जानना चाहते है तो हमें Comment करके आप बता सकते है।

और अगर आपका सपना है की AI में अपना career बनाने का या आप एक freshers है। और ai को अच्छे से समझना चाहते है। अपनी आसान भाषा Hindi में तो निचे दिया गया पोस्ट आपके लिए है।

Scroll to Top